मनचाहे लड़के से शादी के उपाय
- Get link
- X
- Other Apps
अगर आप मनचाहे लड़के से शादी के उपाय करना चाहते है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सरल ऊपर लिख रहे है जिनका उपयोग करने आप मनचाहे लड़के से शादी के उपाय कर सकते है. यदि आप अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहते है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टोटके और उपाय लिख रहे है जिनकी मदद से आप मनचाहे लड़के से शादी के उपाय कर सकते है तो आइये जानते है मनचाहे लड़के से शादी के उपाय के बारे में.
![]() |
मनचाहे लड़के से शादी के उपाय |
1. मनचाहे लड़के से शादी के उपाय हेतु शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को देसी घी की जलेबी हनुमान मंदिर में हनुमान जी के सम्मुख चढ़ाएं. प्रेम विवाह होने के प्रबल योग बन जाएंगे.
2. मनचाहे लड़के से शादी के उपाय हेतु पीपल पर लगातार 48 दिन लड़की जल चढ़ाएं तो प्रेम विवाह में आने वाली बाधाएं स्वयं दूर हो जाएगी. रविवार को अथवा मासिक धर्म आने पर पीपल को जल नहीं चढ़ाना है.
3. मनचाहे लड़के से शादी के उपाय हेतु पुष्य नक्षत्र में प्रात काल तथा संध्या काल तुलसी के पास शुद्ध घी का दीपक जलाकर 11 माला नित्य जाप करें. 41 दिनों में प्रेम विवाह में आने वाली सभी रुकावट दूर हो जाएगी.
4. कन्या विवाह में देरी होने पर राम सीता के चित्र के सामने तुलसी की माला से रामचरित्र मानस की एक चौपाई का नियमित जाप शीघ्र विवाह के लिए उचित होगा लाभ प्राप्त होगा.
5. मनचाहे लड़के से शादी के उपाय हेतु कन्या को सात शनिवार पीपल के पेड़ में जल अथवा कड़वे तेल का दीपक जलाना चाहिए.
6. यदि कन्या की सगाई होने के बाद रिश्ता टूट जाता है तो माता-पिता को यह प्रयास करना चाहिए कि जिस कक्ष में बैठकर सगाई अथवा विवाह की वार्ता की जाए उसमें अपने जूते चप्पल उतार का प्रवेश करें.
7.यदि कन्या को कोई भी विवाह प्रस्ताव न आ रहे हो तो माता-पिता को चाहिए कि कन्या को बृहस्पतिवार को चमकीले पीले वस्त्र तथा शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनाए. यह वस्त्र नए हो तो फल शीघ्र ही प्राप्त होगा यह प्रयोग 4 सप्ताह तक करना है.
8. प्रेम विवाह में विलंब होने पर उसको दूर करने के लिए आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर अर्पित करें और अपने प्रेम विवाह की मनोकामना मांगे.
9. शादी में देरी होने पर उसको दूर करने के लिए माता-पिता को चाहिए कि वार्तालाप के समय करने को नए वस्त्र अवश्य पहनाएं.
10. जब कन्या के माता पिता विवाह वार्ता के लिए जाए तो उस कन्या के बाल खुले रखें तथा उनके लौटकर आ जाने के समय तक कन्या बालों को खुला रखे. कन्या को चाहिए कि जब उसके माता-पिता विवाह वार्ता के लिए जाने लगे तो उन्हें मिष्ठान खिलाकर विदा करें. इसके साथ ही माता पार्वती से अच्छी सूचना आने की प्रार्थना करें.
11. विवाह योग्य लड़के लड़कियों को जब भी किसी विवाह उत्सव में भाग लेने का अवसर मिले तो लड़के या लड़की को लगाई जाने वाली मेहंदी में से कुछ मेहंदी लेकर अपने हाथों पर लगानी चाहिए. इससे प्रेम विवाह में आने वाली समस्त हो रुकावटों का निवारण हो जाता है.
12. मनपसंद शादी करने के उपाय हेतु कन्या को सोलह सोमवार के व्रत करने चाहिए तथा शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक कर मां पार्वती का श्रृंगार करना चाहिए. शिव पार्वती के मध्य गठजोड़ बांधे तथा शीघ्र प्रेम विवाह के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
13. मनचाहे लड़के से शादी के उपाय हेतु कन्या को निम्न मंत्र से शिव गौरी पूजन कर एक माला का जाप करना चाहिए. ओम नमः मनोभिलाशितं वरं देहि.
14. मनचाहे लड़के से शादी के उपाय हेतु गुरुवार के दिन विष्णु लक्ष्मी के चेहरे के ऊपर जो कलंगी लगी रहती है उसको चढ़ाएं इसके साथ ही बेसन के पांच लड्डू चढ़ाएं और भगवान से शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें सफलता अवश्य मिलेगी.
15. मनपसंद शादी करने के उपाय हेतु कन्या शुक्रवार के दिन भगवान शंकर पर जलाभिषेक करें तथा शिवलिंग पर ओम नमः शिवाय बोलते हुए 108 पुष्प चढ़ाएं तथा इसके साथ प्रेम विवाह की प्रार्थना करें साथ ही भगवान शंकर पर 31 बेलपत्र चढ़ाएं ऐसा कम से कम 7 शुक्रवार अवश्य करें शीघ्र प्रेम विवाह होगा.
16. मनचाहे लड़के से शादी के उपाय हेतु लड़की को पीला वस्त्र धारण करना चाहिए जब तक कि उनका रिश्ता ना हो जाए एक पीला रेशमी रुमाल भी साथ में सदैव रखना चाहिए. इस प्रयोग से प्रेम विवाह की संभावनाएं शीघ्र बनने लगेगी.
17. मनपसंद शादी करने के उपाय हेतु शयन कक्ष में सोने की स्थिति पर भी अवश्य ध्यान देना चाहिए. शयन कक्ष के दरवाजे के सामने सिर या पांव नहीं होना चाहिए तथा अच्छे वर को आकर्षित करने के लिए सिर के सामने सुंदर क्रिस्टल बॉल और आकर्षक झूमर अवश्य लगाना चाहिए जिससे विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनने लगती है.
18. मनचाहे लड़के से शादी के उपाय हेतु पुराना खुला ताला 7 बार पूरे शरीर को घड़ी की उलटी दिशा में घुमा कर अंधेरे में चुपचाप चौराहे पर रखा आयें और पीछे मुड़कर न देखें. यह उपाय शुक्ल पक्ष के शनिवार को करें मनचाहे लड़के से आपका विवाह अवश्य होगा.
19. यदि विवाह के अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे है तो वर के कक्ष में पूर्व दिशा में पानी का फव्वारा रखें तथा विवाह वार्ता के लिए घर आने वाले मेहमानों को ड्राइंग रूम में इस प्रकार बैठाना चाहिए कि उनका मुंह भीतर की तरफ हो उन्हें घर का मुख्य दरवाजा ना दिखाई दे.
20. मनचाहे लड़के से शादी के उपाय हेतु कन्या को सोमवार मंदिर में जाकर मां पार्वती का श्रृंगार करना चाहिए तथा शिव पार्वती के मध्य कलावे से गठजोड़ बांधना चाहिए. ऐसा सोलह सोमवार तक करना चाहिए. शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार से या टोटका आरंभ करें कोई रोक-टोक नहीं हो यह अवश्य ध्यान रखें.
21. समय पर विवाह होने के लिए शुक्ल पक्ष से किसी गुरुवार को प्रात काल उठकर स्नान करें तथा पीले वस्त्र पहन ले देसी घी में बेसन सेंककर बूरा मिलाकर उसके 108 लड्डू बनाए तथा पीले रंग की प्लास्टिक की टोकरी में पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर उन लड्डुओं को रख दे एवं इच्छा अनुसार कुछ दक्षिणा रख दें. यह सारा सामान शिव मंदिर में जाकर गणेश पार्वती और शिव जी का पूजन कर मनोवांछित वर की प्राप्ति की कामना कर किसी ब्राह्मण को दान दे दें. इस प्रयोग से शीघ्र विवाह की संभावना बढ़ेगी.
22. मनपसंद शादी करने के उपाय हेतु गुरुवार को विष्णु लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर विष्णु जी को कलंगी चढ़ाएं साथ में बेसन के पांच लड्डू चढ़ाएं. शादी के प्रबल योग बन जाएंगे बनेंगे.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment