Shadi Todne Ke Upay शादी तोड़ने के उपाय

 प्रेमी या प्रेमिका की शादी या सगाई रुकवाने का सबसे प्रमुख कारण यही हो सकता है कि आप उनकी शादी किसी और से होती नही देखना चाहते. आप उनसे बेहद प्यार करते हैं और आपके लिए उसे भुलाना संभव नही है|जब भी आप शादी तुड़वाने के उपाय करें आप सही समय का ध्यान रखें. अगर आपने समय से पहले प्यास शुरू नही किये तो आपको इस काम में आवश्यक सफलता नही मिल पायेगी|अगर आपको पता चले की आपकी प्रेमिका या प्रेमी की शादी तय हो चुकी है ये इन उपाए से आपको काफी मदद मिलेगी प्रेमी-प्रेमिका की शादी/सगाई रोकने का उपाय/टोटके हर कोई चाहता है कि उसे ऐसा जीवन साथी मिले जिस पर वह आंख बंद करके भरोसा कर सके. अगर गलती से ऐसे व्यक्ति से आपका रिश्ता जुड़ जाता है जो आपके विश्वास के लायक नही है तो ऐसी स्थिति में रिश्ता तोड़ना बहुत बड़ी समझदारी है| अगर आप अपनी प्रेमिका की सगाई तोड़ना चाहते हैं तो आपके और उसके बीच आपको विश्वास बढ़ाने की कोशिश करना चाहिए. अगर आपकी प्रेमिका आप पर सबसे ज़्यादा भरोसा करती है तो आपको उसकी सगाई तुड़वाने में ज़्यादा प्रयास नही करना पड़ेगा| प्रेमी-प्रेमिका की शादी/सगाई/रिश्ता रोकने का उपाय भारतीय समाज में लड़की

Apne Pyar Ko Kaise Paye अपने प्यार को कैसे वापस पायें

यदि आप Apne Pyar Ko Kaise Paye यह जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा प्रकाशित लेख को पूरा पढ़े क्यूंकि हम हमारे लेख में आपको यह बतायेगे की Apne Pyar Ko Kaise Paye. क्या आपका प्यार आपसे रूठकर आपसे अलग हो गया है और आप यह जानना चाहते है की अपने प्यार को कैसे वापस पायें तो हम आपकी इस समस्या का निवारण अपनी तांत्रिक और मांत्रिक शक्तियों के द्वारा कर सकते है. आपका खोया प्यार आपको केवल कुछ ही दिनों की अवधि में आपको सम्पर्क करेगा हमारी पूजा/अनुष्ठान या हवन के पश्चात। यदि आप अपने खोये प्यार को वापिस पाना चाहते है तो अभी सम्पर्क करें__ अघोरी गुरु जी ( +919529528500 )

यदि आपकी अनेकों कोशिशों के बाद भी आपका बॉयफ्रेंड आपके पास नहीं आ रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे तांत्रिक टोटके बतायेगे जिनका सरलता से उपयोग करके आप अपने खोये प्यार को फिर से पा सकते है. वशीकरण करके आप अपने खोये प्यार को वापिस अपने जीवन में ला सकते है और हमारे द्वारा किया गया वशीकरण कभी भी टलता नहीं है. हमारी सेवायें पूरी तरह से निशुल्क है क्यूंकि हम केवल आस्था में विश्वास रखते है और पूजा पाठ हमारे लिए कोई व्यवसाय या कारोबार नहीं है जैसा की आज के समय में ढोंग और पाखंड चल रहा है. इसलिए आपका हमारी सेवाओं में स्वागत है आप कभी भी हमे कॉल करके अपनी समस्या साझा कर सकते है और आपकी समस्या को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा। 

  1. Apne Pyar Ko Kaise Paye
  2. अपने प्यार को कैसे वापस पायें
  3. अपने प्यार को पाने के लिए क्या करना चाहिए
  4. Apne Pyar Ko Pane Ke Liye Kya Karna Chahiye
  5. खोया हुआ प्यार को वापिस पाने का उपाय
  6. Apne Pyar Ko Wapis Pane Ka Totka
  7. Apne Pyar Ko Wapis Pane Ka Mantra
  8. Khoya Pyar Pane Ka Mantra
  9. Pyar Pane Ke Upay
  10. Pyar Ko Pane Ka Mantra
  11. Apne Pyar Ko Pane Ke Upay
  12. Apne Pyar Ko Pane Ka Totka


1. ब्रेकअप के कारणों को जाने....... apne pyar ko kaise paye यह जानने के लिए आपको सबसे पहले उन कारणों को जानना चाहिए जिनकी वजह से आपका ब्रेकअप हुआ है या जिनकी वजह से आपका रिश्ता टूट गया है. अक्सर रिलेशनशिप में देखा जाता है की प्रेमी जोड़े ब्रेकअप होने के बाद अपने एक्स पार्टनर को वापिस पाना चाहते है लेकिन कपल्स अक्सर उन बातों पर ध्यान नहीं देते जिनकी वजह से रिलेशन टूटा था और जाने अनजाने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड में से कोई एक फिर से उन्ही गलतियों को दोहराने लगते है जिनकी वजह से रिश्ता टूटा था. निष्कर्ष स्वरूप यही कहा जा सकता है की कपल्स ऐसी गलतियों को कभी न दोहराये जिनकी वजह से ब्रेकअप हुआ हो.

2. गलतियों को न दोहराये....... apne pyar ko kaise paye इस प्रश्न का हल जानने के लिए आपको उन सभी गलतियों को देखना व परखना है जिसकी वजह से आपके बॉयफ्रेंड ने आपको छोड़ दिया था. कपल्स में से कोई एक रिलेशनशिप में ऐसी कई गलतियां कर देते है जिनकी वजह से रिलेशनशिप एक बोझ जैसा लगने लगता है और अंत में रिलेशन टूट जाता है. बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड में से किसी को भी उन पुरानी बातों को नहीं दोहराना चाहिए जिनके कारण आपका रिलेशन कमजोर होता है या कपल्स को ऐसी सभी बुरी यादों को भी मिटा देना चाहिए जिनके कारण रिश्ते में खटास आई हो. यदि आप अपने पुराने प्यार को वापिस लाना चाहते है तो गलतियों को कभी भी दोहराना नहीं चाहिए। 

3. शक करना छोड़े....... शक एक ऐसा रोग है जिसका निवारण संभव नहीं। यदि यह शक किसी रिश्ते में होने लगे तो यह शक उस रिश्ते को दीमक के भांति ख़राब करने लगता है. अक्सर देखा जाता है की बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड में से कोई एक शक करना शुरू कर देता है और यह शक रिश्ते को तोड़ने का सबसे अहम् कार्य करता है. यदि आप शक रुपी रोग को अपने रिलेशन से बाहर नहीं निकलोगे तो आपका खोया प्यार कभी आपको वापिस नहीं मिल सकता और यदि आपका प्यार आपके साथ है और आपने शक को अपने रिलेशन में जगह दे रखी है तो आपका रिलेशन टूटे बिना नहीं रह सकता। अतः इस लेख को पढ़ने वाले सभी कपल्स से निवेदन है की शक करना छोड़ दें.

4. संयम बरते....... यदि आपका प्रेमी या प्रेमिका आपको छोड़ कर जा चूका है और आप आज भी उनकी यादों में रोते है या फिर आप यह चाहते है की आपका प्रेमी या प्रेमिका आपके पास सब कुछ भूल कर एक बार फिर से वापिस आ जाये तो उस स्थिति में आपको संयम का सहारा लेना चाहिए। यदि आप अपने रिश्ते को संयम के साथ निभाते है तो आपका रिश्ता कभी नहीं टूट सकता और यदि आपका रिश्ता टूट चूका है तो उस परिस्थिति में भी आपको संयम दिखाना चाहिए। संयम का एक विशेष लाभ यह भी होता है की आपके प्रेमी या प्रेमिका उन सभी बुरी बातों या यादों को भूल जाते है जिनकी वजह से आपका ब्रेकअप हुआ था.

5. खुद की गलती पर सॉरी बोले....... यदि आपका रिलेशन आपकी गलती के कारण टूटा है या फिर आपकी किसी ऐसी हरकत के कारण आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड ने आपको छोड़ दिया है तो आपको बिना समय गवाए अपनी गलती को मान लेना चाहिए और समय पाकर आपको अपने पार्टनर को सॉरी बोल देना चाहिए। सॉरी बोल देने से आपका पद रिलेशन में छोड़ा नहीं होगा बल्कि यदि आप अपनी किसी गलती के कारण अपने बॉयफ्रेंड को सॉरी बोलते हो तो आपके पार्टनर की नजर में आपका स्थान ऊँचा हो जायेगा और हो सकता है की आपके माफ़ी मांगने पर आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड उन सभी बातों को भूल जाये जिसकी वजह से उन्होंने आपको छोड़ा था और वो फिर से आपके साथ पैचअप कर लें. 

6. आरोप प्रत्यारोप न लगाए....... यदि आप अपने पार्टनर के साथ बात बात पर बहस करके उनके ऊपर आरोप लगाते हो तो जल्द ही आपका रिलेशन टूटने वाला है और आपका पार्टनर आपको छोड़कर जाने वाला है. यदि आपका रिलेशन टूट चूका है और इसके बाद भी आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर उन्हें निचा दिखाते हो तो आपका पार्टनर हमेशा के लिए आपके जीवन से चला जायेगा और उसके वापिस आने के कोई भी रास्ता नहीं रहेगा। यदि आप एक रिलेशन में है या फिर आपका रिलेशन टूट भी चूका है तो आपको अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड पर कभी भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाना चाहिए।

7. कमी न निकाले....... यदि आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड आपको छोड़कर जा चूका है या छोड़कर जा रहा है तो इसकी सबसे बड़ी वजह है एक दूसरे में कमी निकलना। अक्सर बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड अपने पार्टनर में छोटी छोटी बातों को लेकर कमियां निकालते है और एक दूसरे को निचा दिखाते है जिसका परिणाम यह होता है की आपका पार्टनर एक दिन आपसे परेशान होकर आपको छोड़ कर चला जाता है और उसके दिमाग में आपके लिए एक नकारात्मक छवि बन जाती है और वह कभी भी लौटकर आपके पास नहीं आना चाहता। तो आप सभी से यह अनुरोध है की आपका पार्टनर कैसा भी हो आप उसकी कमियों को परिवार या समाज के सामने उजागर न होने दे.

8. अहंकार को त्यागे....... आपका पुराना बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड आपके पास वापिस लौट आये इसके लिए सबसे जरुरी है की आप अपने अहंकार को छोड़ दें क्यूंकि अहंकार में कोई भी मनुष्य अँधा होकर किसी भी रिश्ते को खत्म कर सकता है फिर चाहे वह कोई भी रिश्ता क्यों न हो. कपल्स में से कोई एक अक्सर अपने ईगो को ऊपर रखने के लिए अपने पार्टनर को छोड़ देता है और जिसका परिणाम यह होता है की वह व्यक्ति लौटकर कभी वापिस नहीं आता. यदि आप अपने प्यार को वापिस पाना चाहते है या अपने रिश्तों को मधुर बनाना चाहते है तो आपको अहंकार का त्याग कर देना चाहिए। यही रास्ता है अपने खोये प्यार को वापिस अपने जीवन में लाने का. 

9. बात करने में पहल करें....... यदि आपका प्रेम रूठकर आपसे दूर हो गया है या आपके जीवन से जा चूका है तो यहाँ पर एक चीज आपके प्रेमी या प्रेमिका को फिर से वापिस ला सकती है और वह है बात करने की पहल. दोस्तों यदि आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड ने आपसे ब्रेकअप कर लिया है और आपके ब्रेकअप को कुछ महीने बीत चुके है और इस दौरान आपकी कोई बात नहीं हुई तो इस स्थिति में आपको अपने ईगो पर कण्ट्रोल करके अपने पार्टनर से बात करने की पहल करनी चाहिए। यदि आप ऐसा करते है तो आपके पार्टनर के दिमाग में आपकी प्रति गुस्सा होगा वह काम हो जायेगा और आपके इस प्रयत्न से आपका खोया प्यार आपके पास फिर से चला आएगा। 

10. बात करने में पहल करें....... यदि आपका प्रेम रूठकर आपसे दूर हो गया है या आपके जीवन से जा चूका है तो यहाँ पर एक चीज आपके प्रेमी या प्रेमिका को फिर से वापिस ला सकती है और वह है बात करने की पहल. दोस्तों यदि आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड ने आपसे ब्रेकअप कर लिया है और आपके ब्रेकअप को कुछ महीने बीत चुके है और इस दौरान आपकी कोई बात नहीं हुई तो इस स्थिति में आपको अपने ईगो पर कण्ट्रोल करके अपने पार्टनर से बात करने की पहल करनी चाहिए। यदि आप ऐसा करते है तो आपके पार्टनर के दिमाग में आपकी प्रति गुस्सा होगा वह काम हो जायेगा और आपके इस प्रयत्न से आपका खोया प्यार आपके पास फिर से चला आएगा। 

11. रिश्ते को समय दें....... यदि आपका रिश्ता टूटने की कगार पर है तो इसका सबसे बड़ा कारण है रिश्ते में समय की कमी होना। बात केवल बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के रिश्ते की नहीं है चाहे कोई भी कैसा भी रिश्ता हो समय के अभाव में वह रिश्ता टूट ही जाता है. बिखरते रिश्तों को समय देकर ही बचाया जा सकता है. यदि आपके प्रेम संबंध बिगड़ते जा रहे है और आप अपने प्रेम संबंधो को लेकर परेशान रहते है तो इस स्थिति में आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताये और साथ कही बाहर घूमने के लिए जाये। यदि आप अपने पार्टनर को समय देंगे तो आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड आपको कभी छोड़कर नहीं जायेगा और यदि आप यह युक्ति समय रहते करेंगे तो आपका प्रेम सदैव आपके साथ रहेगा। 

12. रिलेशन में थोड़ा स्पेस रखे....... आख़िरकार यदि आपका ब्रेकअप हो गया है तो आपको इस स्थिति में अपने रिलेशन को थोड़ा स्पेस देना जरुरी होता है. आपका ब्रेकअप होने के बाद आप थोड़े समय के लिए अपने पार्टनर को अकेला छोड़ दें. यदि आप ऐसा करने में सफल हो जाते है तो आपके पार्टनर के दिमाग से वह सारी बुरी यादें और बातें मिट जाएगी और आपका पार्टनर फिर से आपके सम्पर्क में आ जायेगा। इस ट्रिक को आप ब्रेकअप होने के कुछ महीनो के बाद करें ताकि आपकी यह ट्रिक कामयाब हो पाए. रिश्ता चाहे कैसे भी हो उस रिश्ते को थोड़ा स्पेस देना आवश्यक है ताकि वह रिश्ता एक लंबे समय के लिए आगे बढ़ता रहे. 

13. तुलना करना छोड़े....... यदि आपको आपका खोया प्यार वापिस चाहिए तो आपको तुलना करना छोड़ना होगा क्यूंकि अक्सर रिलेशनशिप में देखा जाता है की बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड में से कोई एक अपने पार्टनर की तुलना किसी दूसरे व्यक्ति के साथ करने लग जाता है. आप ऐसा बुल्कुल भी न करें क्यूंकि यदि आप ऐसा करेंगे तो आपके पार्टनर का आत्मसम्मान चोटिल होगा और यदि आप ऐसा करेंगे तो आपका साथी आपको जरुर छोड़कर चला जायेगा। परिस्थितियां कैसी भी हो आपका साथी चाहे कैसा भी हो आप अपने साथी की तुलना कभी भी किसी ऐसे इंसान से न करें जिससे की आपके पार्टनर का आत्मसम्मान कम हो. अंत में आपसे यही कहना चाहेंगे की आपका प्रेमी या प्रेमिका कैसी भी हो आप उनकी तुलना कभी भी दूसरे कपल्स के साथ न करें। 

14. आपने पार्टनर का सम्मान करें....... अपने खोये प्यार को वापिस अपने जीवन में लाने का एक युक्ति यह भी है की आप अपने पार्टनर का सम्मान करें फिर चाहे वह आपके साथ हो या न हो. दोस्तों यदि आपका पार्टनर आपको छोड़कर चला गया है और उसने पूरी तरह से आपसे बात करना बंद कर दिया है तो आपको इस स्थिति में आपको अपशब्द नहीं कहने है या फिर कोई ऐसी बात नहीं बोलनी जिससे की उनके मान सम्मान को ठेस लगे. यदि आप अपने पार्टनर का सम्मान करेंगे तो आपका पार्टनर हो सकता है की आपके जीवन में फिर से वापिस आ जाये और आपका रिलेशन एक बार फिर से मधुर हो जाये। दोस्तों, आप सभी से बस यही कहना चाहते है की आपका पार्टनर कैसा भी हो आप उनके मान सम्मान का ध्यान रखे. 

15. एक दूसरे पर विश्वास करें....... विश्वास एक मात्र ऐसी कड़ी है जो किसी भी रिश्ते की आधारशिला होता है. यदि आपका रिलेशन दिनों दिन तनाव में आ रहा है तो इसकी मुख्य वजह विश्वास की कमी होना पाया जाता है. अक्सर बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड में देखा जाता है की पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर पर विश्वास नहीं करता और वह उसको किसी दूसरे लड़के या लड़की से बात नहीं करने देता या फिर वह उसे कही आने जाने नहीं देता तो उस स्थिति में यह देखा जाता है की बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड एक दूसरे पर इतना शक करने लग जाते है की उनका रिश्ता दिनों दिन ख़त्म होता जाता है और कुछ समय के बाद रिश्ता पूरी तरह से टूट जाता है. अंतिम शब्दों में यही कहेगे की आप अपने साथ पर विश्वास रखे.

16. झूठ या कपट करना छोड़ दें....... यदि आप किसी से प्रेम करते है और आप उसके साथ अपना सम्पूर्ण जीवन बिताना चाहते है तो आपको उस व्यक्ति से कभी भी झूट या छल  चाहिए क्यूंकि यदि आप छल या झूट का सहारा लेंगे तो एक न एक दिन आपका झूट या छल पकड़ा जायेगा और उस दिन सब कुछ समाप्त हो जायेगा फिर चाहे आपका रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों न हो. यदि आप चाहते है की आपका प्यार कभी भी आपको छोड़कर न जाये तो आप अपने रिश्ते में झूट या कपट का सहारा लेना छोड़ दें. यदि आप झूट या छल करना छोड़ देंगे तो आपका रिश्ता जीवन भर के लिए बना रहेगा और आपका साथ सभी आपको छोड़कर नहीं जायेगा। 

17. बातें छिपाना बंद कर दें........ रहस्य रखना किसी भी रिश्ते का पतन करवा सकता है. यदि आप अपने साथ से बाते छिपाते है तो आपके रिश्ते के लिए यह बात आगे चलकर गंभीर रूप ले सकती है. आप अपने साथ को वह हर बात बताये जो की आपके रिश्ते के लिए जरुरी है. अक्सर देखा जाता है की कपल्स एक दूसरे से बाते छिपाकर झूट का सहारा लेते है और एक झूट को छिपाने के लिए कपल्स में से कोई भी सौ झूट बोल बैठते है. आप ऐसा कभी भी न करें क्यूंकि जिस दिन आपके साथी ने आपके झूट पकड़ लिए उस दिन आपका उन सभी झूट का जवाब देना मुश्किल हो जायेगा। इसलिए आप अपने साथी पर विश्वास दिखाते हुए उनसे हर बात साँझा करें।

18. रिश्ते में ईमानदार रहे........ यदि आप अपने खोये प्यार को फिर से वापिस पाने का प्रयास कर रहे है तो आपको रिश्ते के प्रति ईमानदारी रखनी होगी। यदि आपका रिश्ता टूट चूका है या टूटने की कगार पर है तो इसका सबसे बड़ा कारण रिश्ते में लॉयल न रहना है. यदि आप अपने साथी को बिना बताये किसी दूसरे लड़के या लड़की से साथ अफेयर करेंगे तो आपका रिश्ता टूटना तय है. आप अपने साथी के साथ पूरी ईमानदारी के साथ रहे और किसी भी अफेयर के बारे में न सोचते हुए केवल और केवल अपने पार्टनर के साथ लॉयल रहे. यदि आप अपने रिलेशन में पूरी तरह से लॉयल रहेंगे तो आपका साथ कभी भी आपको छोड़कर नहीं जायेगा और आपका रिश्ता सदैव बना रहेगा।

19. नो कांटेक्ट रूल........ यदि आप अपने खोये प्यार को वापिस पाना चाहते है तो आपको नो कांटेक्ट रूल को फॉलो करना चाहिए। नो कांटेक्ट रूल यह कहता है की यदि आपका रिलेशन टूट चूका है या पूरी तरह से खत्म हो गया है तो आप ऐसे में अपने पार्टनर को कॉल या मैसेज नहीं करने चाहिए। इस ट्रिक का यह फायदा होगा की आपका पार्टनर आपसे परेशान नहीं होगा। अक्सर देखा जाता है की ब्रेकअप होने के बाद बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड एक दूसरे को बहुत सारी कॉल या मैसेज करते है तो उस स्थिति में आपका पार्टनर आपके कॉल या मैसेज से परेशान होने लगता है और वह और अधिक दूर जाने लगता है. तो इसलिए ब्रेकअप होने के बाद आप अपने पार्टनर को तब तक कॉल या मैसेज न करें जब तक की आपको स्थितियां अनुकूल न लगने लगे.  

20. चीटिंग या अफेयर करना....... रिलेशन का टूटना कपल्स का चीटिंग या अफेयर सबसे बड़ा कारण माना जाता है. यदि आपका पार्टनर आपको छोड़ रहा है या आपको छोड़कर जा चूका है तो इसके पीछे एक पार्टनर का दूसरे पार्टनर को धोखा देना सबसे अहम है. यदि आप अपने रिश्ते को टूटने से बचाना चाहते है तो आपको अपने पार्टनर को कभी भी धोखा नहीं देना चाहिए क्यूंकि यदि आप अपने पार्टनर से चीटिंग करेंगे तो आपका रिलेशन हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगा और कभी भविष्य में आपका प्रेम कभी भी आपके पास वापिस लौटकर नहीं आ पायेगा। अंत शब्दों में यही कहना चाहेंगे की आप अपने पार्टनर के साथ कभी भी चीटिंग न करें। तभी आपका रिश्ता अनंत समय के लिए बना रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Shadi Todne Ke Upay शादी तोड़ने के ज्योतिषीय उपाय

Do Logo Ko Alag Karne Ka Mantra दो लोगो को अलग करने का मंत्र

Shadi Todne Ke Upay शादी तोड़ने के उपाय