मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय
- Get link
- X
- Other Apps
यदि आप मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय जानना चाहते है तो आज हम आपको मनचाही शादी के ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे है जिनका उपयोग करके आप अपनी पसंद की शादी कर सकते है और अपनी मनचाही शादी में आने वाली सभी रुकावटों और बाधाओं को दूर कर सकते है तो आइये जानते है मनचाहा जीवनसाथी पाने के अचूक टोटकों के बारे में.
- मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय
- मनचाहे लड़के से शादी के उपाय
- मनपसंद शादी के उपाय
- मनपसंद शादी करने के उपाय
- Manpasand Shadi Karne Ke Upay
- Manpasand Ladke Se Shadi Ke Upay
- Manchahe Var Se Shadi Karne Ke Upay
- Pasand Ki Shadi Ke Totke
1. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु कन्या को बृहस्पतिवार का व्रत रखने के साथ ही केले के पेड़ की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. यह अत्यंत प्रभावी सनातनी उपाय है.
2. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु कन्या द्वारा 16 सोमवार का व्रत रखने और प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से शीघ्र ही विवाह होता है. यदि कन्या का विवाह इन 16 सोमवार के बीच में तय हो जाए तो व्रत को अधूरा न छोड़ें.
3. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु प्रत्येक सोमवार को कन्या द्वारा सामर्थ्य के अनुसार चने की दाल व सवा लीटर कच्चे दूध का दान करवाएं.
4. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु प्रात:काल स्नान के पश्चात पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं. अपनी मनोकामना को कहते हुए ऐसा लगातार 43 दिन तक करें. रविवार अथवा निषेधकाल में जल न चढ़ाएं.
5. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु श्रीरामचरित मानस के बालकांड में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रकरण का प्रतिदिन भक्ति-भाव के साथ पाठ करें. यह उपाय भी अत्यंत प्रभावी और शुभ फल देने वाला है.
6. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु मान्यता है कि यदि कोई अविवाहित कन्या किसी विवाह के समय किसी दूल्हे के पास खड़ी हो जाए और उसके ऊपर पड़ने वाले अक्षत यदि कन्या के उपर भी आकर गिरें तो उस कन्या का विवाह शीघ्र संपन्न होता है.
7. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु आने वाली नवरात्रि से दुर्गासप्तशती का पाठ करना प्रारंभ करें. सच्चे मन से माता की यह साधना निश्चित रूप से आपकी योग्य वर की मनोकामना को पूरा करेगी.
8. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु शुक्लपक्ष के गुरुवार को किसी भी विष्णु-लक्ष्मी के मंदिर में जाकर भगवान विष्णु को कलगी चढ़ाएं और शुद्ध घी के 5 लड्डू प्रसाद में चढ़ाकर अपने विवाह की कामना करें. इस उपाय से निश्चित रूप से आपको एक सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होगी.
9. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु गुरु-पुष्य योग में केले की जड़ को निकालकर किसी भी शुक्लपक्ष के गुरुवार को पीले कपड़े में सिलकर अविवाहित कन्या की बाईं बांह पर बांधें.
10. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु अविवाहित कन्या बृहस्पतिवार के दिन पीला कपड़ा और शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े पहनना प्रारंभ कर दे. इसका सकारात्मक प्रभाव होगा और जल्द ही विवाह की बात बन जाएगी.
11. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु जिन लोगों को शीघ्र विवाह की कामना हों, उन्हें हर गुरुवार गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए. साथ ही, थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल गाय को खिलाएं.
12. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु अगर लड़की की शादी में कोई रूकावट आ रही है तो 5 नारियल ले लें और शिवलिंग के आगे रख कर ऊँ श्रीं वर प्रदाय श्री नामः, मंत्र का पांच माला जाप करें. जाप के बाद पांचों नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें.
13. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु रोज शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करने से भी विवाह से संबंधित इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए.
14. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु हर गुरुवार पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है.
15. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु एक बात का ध्यान रखें विवाह में देरी का मतलब ये नहीं है कि आपका भाग्य ठीक नहीं है, चीजों को समय दें और सकारातम्क रहें. जैसा सोचेंगे वैसा ही होता जाएगा.
16. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु केले के वृ्क्ष की पूजा करें। गुरुवार को केले के वृ्क्ष के सामने गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने के साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए तथा जल भी अर्पित करना चाहिए। मनचाहे जीवनसाथी का नाम लेकर कामना करें।
17. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु छुआरे सिरहाने रख कर सोएं। शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोएं। तथा शनिवार को प्रात: स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में मनचाहे साथी का स्मरण करते हुए इन्हें प्रवाहित कर दें।
18. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु चांदी की छोटी कटोरी में गाय का दूध लेकर उसमें शक्कर एवं उबले हुए चावल मिलाकर चतुर्थी के चंद्रोदय के समय चंद्रमा को नेवैद्य बताएं। चंद्रमा में अपने प्रेमी साथी के चेहरे की कल्पना करें।
19. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु गुरुवार के दिन प्रात:काल हल्दीयुक्त रोटियां बनाकर प्रत्येक रोटी पर गुड़ रखें व उसे गाय को खिलाएं। 7 गुरुवार नियमित रूप से यह विधि करने से शीघ्र विवाह होता है। गाय के कान में धीरे से फुसफुसाकर साथी का नाम लें।
20. मनचाही शादी के बहुत सरल उपाय हेतु मंगलवार के दिन देवी मंदिर में लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं, पूजन करें एवं मंगलवार का व्रत रखें। यह नौ मंगलवार तक करें। गुलाब के फूलों के बीच अपने साथी का नाम लिखकर कागज छुपा दें।
21. वास्तु और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार विवाह के इच्छ़ुक युवक युवतियों को काले रंग के वस्त्रों के प्रयोग में कमी लानी चाहिए। इसका कारण यह है कि काला रंग शनि, राहु और केतु इन तीनों ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो विवाह में बाधक होते हैं। आप प्रेम विवाह करना चाहते हों या पारंपरिक विवाह दोनों ही स्थितियों में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
22. कुंवारे लड़के-लड़कियां जो घर से दूर रहकर नौकरी या पढ़ाई करते हैं अक्सर शेयर कमरे में रहते हैं, यानी किराए पर घर लेकर दोस्तों के साथ रह जाते हैं। इस तरह आप रहते हैं तो आपको विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए और मनचाहा जीवनसाथी जल्दी पाने के लिए अपना बेड दरवाजे के करीब लगाना चाहिए।
23. विवाह की चाहत रखने वाले व्यक्तियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि विवाह की बात करने जो लोग घर आएं उन्हें इस तरह बैठाएं कि उनका मुंह घर के अंदर की ओर रहे। विवाह की बात करने वाले व्यक्तियों का मुंह बाहर की ओर होने पर बात पक्की होने की संभावना कम हो जाती है। जिनकी शादी में बाधा आ रही है हो उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
24. मनचाहा जीवनसाथी और जल्दी विवाह के लिए कुंवारे लड़के लड़कियों को ऐसे कमरे में सोना चाहिए जिसमें एक से अधिक दरवाजे हों।
25. मनचाही शादी करने के लिए आप शनिवार के दिन आटे का चारमुखी दीपक पीपल के पेड़ के निचे जलायें। यह टोटका आपको 07 शनिवार तक करना चाहिए। आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Manchahi shaadi ke upay
ReplyDeleteaap call kare 09529528500
Delete